बलिया, जून 21 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शृंखला में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रदर्शनी और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बीएफए के विद्यार्थियों की ओर से बनाये चित्रों की प्रदर्शनी लगायी गयी। इस दौरान विवि के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त ने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मिक शांति भी प्रदान करता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे योग को अपने जीवन का नियमित अभ्यास बनाएं। बीएफए प्रथम वर्ष के छात्र अश्वनी खरवार द्वारा बनाये चित्रों की विशेष सराहना की गयी। आदित्य का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. सरिता पांडेय रहीं। आयोजन टीम में डॉ. दिलीप कुमार मद्धेशिया, डॉ. नीरज कुमार सिं...