बस्ती, जून 22 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम जीआईसी बस्ती के बहुद्देशीय हाल में आयोजित हुआ। प्रभारी मंत्री आशीष पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा विवेकानंद मिश्र, गोसेवा आयोग उपाध्यक्ष महेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता अंकुर वर्मा, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, डीएम रवीश गुप्ता व सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने दीप जलाकर व भगवान धन्वतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि योग केवल शारीरिक, स्वास्थ्य के लिए ही नही बल्कि मानसिक शांति और संपूर्ण कल्याण के लिए भी जरूरी है। योग से हम समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं और यह परम्परा हमें अपने परिवार के बच्चों को भी सिखानी चाहिए। योग प्रशिक्षक डॉ. परवेश कुमार, सन्नो दुबे और आदित्य गिरी के नेतृत्व में सामूहिक यो...