मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदातपुर बैरिया स्थित जनक आयुर्वेद अनुसंधान केंद्र में मंगलवार को राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर एक परिचर्चा का आयोजन हुआ। इसमें दवा रहित चिकित्सा पद्धति पर जोर दिया गया। केंद्र के मुख्य आयुर्वेदाचार्य डॉ. ललन तिवारी ने कहा कि दवा रहित चिकित्सा से मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव से लोगों को अवगत कराना कार्यक्रम का उद्देश्य है। मुख्य अतिथि उप महापौर डॉ. मोनालिसा ने कहा कि इस तरह की चिकित्सा से मानसिक एवं शारीरिक विकार दूर होते हैं। समाजसेवी शंभूनाथ चौबे ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्दति से युवा पीढ़ी को जुड़ने को आग्रह किया। मौके पर डॉ. नवीन कुमार, एचएल गुप्ता, डॉ. रामजी प्रसाद, एक्यूप्रेशर चिकित्सक एसके झा, डॉ. डीपी श्रीवास्तव, साकेत रमण पांडेय, गजेंद्...