पूर्णिया, मई 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के मानसिक विभाग में शनिवार को विश्व स्किजोफ्रेनिया दिवस मनाया गया। इस मौके पर मानसिक विभाग के मनोचिकित्सक डॉ अंजुम, मनोसामाजिक कार्यकर्ता एबी ज्वाईनल, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ सुधांशु कुमार समेत कई सबंधित विभाग के अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। इस अवसर पर इस रोग से ग्रसित रोगी के परिजनों के बीच जागरूकता के लिए जरूरी जानकारी प्रदान की गई। डॉ. सुधांश कुमार ने कहा कि रोग किसी तरह का हो यदि आप इसके उपचार के प्रति सजग नहीं है तो वह बढ़ सकता है। बाद में यही बढ़ी परेशानी आपकी सेहत को परेशान करने लगेगा। इसलिए समय के साथ सजग रहते हुए रोग के उपचार के प्रति जागरुक रहे और अपने लोगों को जागरुक करें। मनो सामाजिक कार्यकर्ता एबी ज्वाईनल ने बताया कि यह रोग म...