पूर्णिया, मई 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के मानसिक विभाग में अब मनोरोग चिकित्सक की सेवा मिलने लगी है। मानसिक विभाग में पहले यह सेवा के लिए मनोरोग चिकित्सक के पद खाली चल रहे थे। इससे रोगी को सिर्फ काउंसिलिंग और अन्य जेनरल चिकित्सकों की सेवा के कारण मानसिक रोगी को काउंसेलिंग के बाद दवा लिख दी जाती थी। अब विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती होने से रोगी को न केवल चिकित्सकीय सेवा में चिकित्सक की सेवा मिलेगी बल्कि दवा की भी सुविधा मिलेगी। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉ संजय कुमार बताते हैं कि पहले मानसिक विभाग में चिकित्सक नहीं थे। अब यह सुविधा सुलभ हो गई है। सरकार को जरूरी दवाओं के लिए लिखा गया था। शीघ्र इस विभाग में आने वाले रोगी को दवा की सुविधा का लाभ मिलना शुरु हो जायेगा। मेडिकल कॉलेज अस्...