पूर्णिया, नवम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में आउटडोर के दौरान मानसिक विभाग में रोगी की लगने लगी भीड़। अब यहां दूर दूर से मानसिक रोगी पहुंचने लगे हैं। मानसिक विभाग में कार्यरत मनोसामाजिक कार्यकर्ता एबी ज्वाईनल बताते हैं कि अभी प्रत्येक दिन जहां पहले रोगी की संख्या आठ से दस थी, जो बढ़कर 20 तक हो गई। इस तरह से प्रत्येक माह पांच से छह सौ रोगी देखे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां मानसिक विभाग में बच्चों से लेकर बड़ों तक का मानसिक की अलग अलग परेशानी से जुड़ी रोगी आते हैं। इन रोगी को मनोचिकित्सक डॉ नायाब अंजुम रोगी को देख रहे हैं। इन दिनों मानसिक विभाग में बच्चों की अधिकांश मानसिक से जुड़ी दवाओं की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इससे मरीजों को राहत मिलने लगा है। यहां मानसिक परेशानी से जुड़े बच्चों...