पूर्णिया, फरवरी 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के आउटडोर में संचालित मानसिक विभाग में अब चिकित्सकों की कमी दूर हो गई है। यहां मनोरोग चिकित्सक की तैनाती होने से अब मानसिक रोगी को राहत मिलने लगी है। यहां पिछले कई महिनों से मनोरोग विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने से अन्य चिकित्सक की तैनाती की गई थी मगर बीच के दिनों यह सेवा भी चिकित्सक के नहीं रहने से बंद था। इससे यहां आने वाले रोगी को सिर्फ मनो सामाजिक कार्यकर्ता के माध्यम से रोगी की कांउसिलिंग कर उचित सलाह प्रदान की जाती थी। अब चिकित्सक की तैनाती होने से एक साथ दोनों सुविधा रोगी को मिलेगी। एक तो रोगी को काउंसिलिंग के साथ-साथ रोगी को मनोरोग चिकित्सक की उचित सलाह और दवा के लिए भी जानकारी मिलेगी। इस सुविधा के मिलने से रोगी को अब राहत मिलने लगी है। ........