पूर्णिया, मई 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवम अस्पताल के मानसिक विभाग में प्रत्येक दिन मानसिक रूप से किसी न किसी प्रकार के ग्रसित रोगी आ रहे हैं। इन दिनों लगभग दस फीसदी से अधिक रोगी का इजाफा हो रहा है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मानसिक विभाग में आने वाले रोगी की संख्या जहां दो सौ से अधिक थी यह संख्या अब ढ़ाई सौ पार हो गया है। इनमें नए रोगी की संख्या 100 के पार है। इस तरह से प्रत्येक दिन चार से पांच नए रोगी आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मानसिक विभाग में रोगियों को देख रहे मनो सामाजिक कार्यकर्ता ज्वाईनल एबी बताते हैं की इन दिनों मानसिक के अलग अलग रोगी बढ़ रहे हैं। इनमें खासकर डिप्रेशन के अधिक मामले हैं। वे बताते हैं की माह के कुल संख्या में लगभग तीस फीसदी रोगी मानसिक परेशानी में डिप्रेशन के शि...