पूर्णिया, मई 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के मानसिक विभाग में जांच और उपचार के दौरान पिछले पांच महीने में नए 100 स्किजोफ्रेनिया रोग के मामले की पहचान हुई है। विभागीय जानकारी में वर्ष 2025 के जनवरी से 23 मई तक के रिपोर्ट में अभी तक मानसिक विभाग में कुल 242 रोगी का उपचार चल रहा है। इनमें 100 नए रोगी शामिल हैं जबकि 142 पुराने रोगी हैं। इस तरह के रोग में रोगी के परिजनों को पूरी तरह से सजग और सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे रोग होने की स्थिति में इसे आगे बढ़ने से रोका जा सकता है। ....समय पर दवा लेने से कम हो सकती है परेशानी: मनोसामाजिक कार्यकर्ता एबी ज्वाईनल बताते हैं कि मानसिक बीमारी में स्किजोफ्रेनिया बड़ा रोग में माना जाता है। इसलिए समय पर दवा और काउंसेलिंग के बताए बिन्दुओं पर ध्यान दिया जाना चा...