मुरादाबाद, सितम्बर 6 -- यूपी के मुरादाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पोस्टपार्टम साइकोसिस नामक बीमारी से जूझ रही एक महिला ने शुक्रवार को अपने 15 दिन के बेटे को फ्रिजर में लिटा दिया। एकाएक तापमान घटने से बच्चे ने जोर-जोर से रोना शुरू किया तो परिवार के दूसरे सदस्य दौड़े। आवाज के सहारे वे फ्रिज तक पहुंचे और बच्चे को बाहर निकाला। यदि कुछ देर के लिए नवजात रहता तो उसकी जान भी जा सकती थी। शहर के मोहल्ले करुला में शुक्रवार को सामने आई इस सनसनीखेज घटना ने सभी को सन्न कर दिया। असल में प्रसव के बाद महिलाओं में होने वाली एक मानसिक बीमारी पोस्ट पार्टम साइकोसिस से यह महिला जूझ रही है। अभी तक परिवार वाले ऊपरी हवा को इसका कारण मानकर झाड़-फूंक भी करा रहे थे। बच्चे को फ्रिजर में रखने की घटना से परिजन सकते में आए और महिला को चिकित्सक के पास ल...