सुल्तानपुर, जुलाई 26 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिले के कुछ उत्साही युवाओं का एक दल प्रतिदिन लावारिश मानसिक विक्षिप्त की देखरेख मे जुटा है। विगत कई दिनों से शाहगंज क्षेत्र में एक लावारिश मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा था। घायल पैर के घाव मे कीड़े पड़ हुए थे और व्यक्ति दर्द से कराह रहा था,चार दिन पूर्व सूचना मिलने पर युवा सामजिक कार्यकर्ता अभिषेक सिंह घायल व्यक्ति की सेवा शुरू की। साामजिक कार्यकर्ता अभिषेक ने गायत्री परिवार के साथ कई दिनों से गंदगी मे पड़े व्यक्ति को नहलाया धुलाया, नए कपड़े पहनाए, भोजन करवाया एवं घाव मे पड़े कीड़े की साफ सफाई करके मरहम पट्टी की एवं दवा दी। अभिषेक एवं उनकी टीम द्वारा व्यक्ति की चार दिन से नियमित देखभाल जारी है। टीम के विपिन ने बताया की व्यक्ति का इलाज जारी रहेगा एवं टीम नियमित देखभाल आगे करती रहेगी। पू...