भदोही, जून 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में रविवार को एक मानसिक रोग से पीड़ित महिला ने खूब हंगामा की। इमरजेंसी वार्ड में वह शोर मचाते हुए गिर पड़ी। कुछ समय बाद उठी तो बाहर जाकर शोर मचाते हुए हंगामा करने लगी। बीमार महिला का बीपी नपवाने के लिए परिजन लेकर आए थे। महिला संग आए पति ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार चल रही है। बीपी जांच कराने के लिए उसे अस्पताल में लाए थे। किसी बात को लेकर वह नाराज हुई और इमरजेंसी वार्ड में ही हंगामा करने लगी। महिला का हंगामा देख स्वास्थर्मी सकते में पड़ गए। चंद समय बाद ही महिला इमरजेंसी वार्ड में ही गिर पड़ी। चंद समय बाद उसे चेत आया और वह बाहर निकल गई। शोर मचाते हुए आगे बढ़ी और पेड़ के नीचे फिर लेट गई। पति ने बताया कि वह दिमागी रूप से बीमार चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...