अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा नगर के मोहल्ला छज्जापुर निवासी मानसिक रोगी डा. राशिद के इलाज का जिम्मा महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर प्रधानाचार्य ने उठाया है। नि:शुल्क इलाज करने की घोषणा से लोग मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। छज्जापुर निवासी राशिद पुत्र सिब्तैन ने वर्ष 1992-93 में एमबीबीएस की परीक्षा पास कर चिकित्सक बने और उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने गोल्डमेडल प्रदान किया था। उन्होंने टांडा में कई वर्षों तक लोगों का इलाज किया किन्तु बीते कुछ माह से वह स्वयं ही मानसिक रोगी हो गए जिनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें डा. राशिद बरसात में भीगकर गाना गा रहे थे। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। समाजसेवी बरकत अली ने डा. राशिद को उन...