गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल में मानसिक रोग विशेषज्ञ का कोई पद नहीं है, लेकिन ओपीडी में वरिष्ठ परामर्शदाता मनोरोग का बोर्ड लगाकर मरीजों को इलाज किया जा रहा है। इसका खुलासा अस्पताल की ओर से आरटीआई के जवाब से हुआ है। हालांकि चिकित्सक का कहना है कि उन्होंने लखनऊ के केएमसी कॉलेज से दो साल की ट्रेनिंग की है। इसका सर्टिफिकेट भी उन्हें मिला है। शिवम कुमार नामक व्यक्ति ने 10 सितंबर को आरटीआई के माध्यम से एमएमजी अस्पताल से 10 सवाल पूछे। इनमें अस्पताल में भर्ती मरीज, डिस्चार्ज और अपने आप गायब होने वाले मरीजों की जानकारी मांगी गई। इसके साथ ही ऑपरेशन का डाटा मांगा और मानसिक रोग विशेषज्ञ के पद के बारे में जानकारी मांगी गई। अस्पताल के सीएमएस डा. राकेश कुमार की ओर से 8 अक्टूबर को आरटीआई का जवाब दिया गया। जिसमें बताया गया कि अस्पताल ...