गोरखपुर, नवम्बर 28 -- गुलरिहा। हिन्दुस्तान संवाद बीआरडी मेडिकल कालेज के मानसिक रोग विभाग के ओएसटी से लैपटॉप व दवा चोरी के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जल्द पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। बीआरडी मेडिकल कालेज के मानसिक रोग विभाग में नशा मुक्ति केन्द्र चलता है। जिसमें ड्रग लेने व नशा करने वालों को नशा छुड़ाने के लिए दवा खिलायी जाती है। यह दवा नाको सप्लाई करती है। मंगलवार की शाम ओएसटी के कमरे का ताला तोड़कर रजिस्ट्रेशन रजिस्टर व मेज जला दिया गया और मानसिक विभाग के ओपीडी का मेन दरवाजा तोड़कर अंदर आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा 2 मिलीग्राम के 9500 गोलियां अज्ञात चुरा लिया। विभागाध्यक्ष ने लिखित सूचना प्राचार्य डॉ. राम कुमार जायसवाल को दे दी है। प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा विजय प्रताप सिंह ने बताया कि एक संदिग्...