प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग की ओर से आयोजित विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि सेंट्रल हॉस्पिटल रेलवे के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके हांडू, प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय, प्रमुख अधीक्षक डॉ. नीलम सिंह, उप-प्राचार्य डॉ. मोहित जैन ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज से मेडिकल चौराहा तक जागरूकता रैली निकाली गयी। एसआरएन स्थित नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से लोगों का मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। मानसिक रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह ने कहा कि जागरूकता की कमी, अंधविश्वास और योग्य डॉक्टरों की कमी के कारण 70 से 92 फीसदी रो...