भदोही, नवम्बर 18 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक के निर्देशन में मंगलवार को जिला कारागार में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजान हुआ। इसमें महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय की चिकित्सकीय टीम द्वारा कुल नौ बंदियों की जांच की गई। दिमागी रोग के लक्षण और बचाव की जानकारी बंदियों को दी गई। इस दौरान मानसिक रोग चिकित्सक डॉ. अभिनव पांडेय ने बताया कि बीमारी से बचाव के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। दिमागी रोग का लक्षण दिखे तो तत्काल चिकित्साीय परामर्श लेकर उचित इलाज कराएं। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में मन कक्ष में चिकित्सकीय टीम द्वारा मरीजों की काउंसिलिंग कर नियमित इलाज किया जाता है। कैंप में कुल नौ बंदी मानसिक रोग से ग्रस्त मिले। उन्हें उचित परामर्श देते हुए नियमित इलाज कराने के साथ ही बचाव के प्रति सदैव गंभीर रहने को प्रेरित क...