लखनऊ, दिसम्बर 4 -- थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवती का शव संदिग्ध हालात में तालाब में मिला है। युवती बुधवार शाम से लापता थी। परिजनों उसे मानसिक और मिर्गी रोगी बता रहे हैं। आरोपों को लेकर परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। काकोरी इलाके के बेहटा निवासी लक्ष्मण रावत के मुताबिक उनकी 26 वर्षीय बेटी रेनू रावत मानसिक रूप से कमजोर थी। उसे मिर्गी का दौरा भी पड़ता था। बताया कि बुधवार शाम रेनू घर पर थी। उसके बाद अचानक कहीं चली गयी। अक्सर रेनू घर से बाहर निकल जाती थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। गुरुवार सुबह घर के पीछे तालाब में रेनू का शव उतराता मिला। परिजनों ने शव को तालाब से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। शव देखकर परिवार में ...