पीलीभीत, सितम्बर 24 -- लालपुर। थाना गजरौला क्षेत्र के अंतर्गत जरा चौकी के पास मंगलवार को एक मानसिक रोगी महिला ने हाईवे पर जमकर हंगामा किया। जिससे मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने पर थाना गजरौला पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला पुलिस की मदद से महिला को किसी तरह काबू किया। इसके बाद उसको थाने लाया गया।थाने में महिला को कपड़े पहनाए गए। जांच में पता चला कि महिला का नाम विमला देवी पत्नी रीतराम निवासी ग्राम शिवनगर थाना गजरौला है। परिजनों ने बताया कि विमला देवी लंबे समय से मानसिक रोग से पीड़ित हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनका सही तरीके से इलाज नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...