इटावा औरैया, मार्च 6 -- इटावा, संवाददाता। जिसने अपने बच्चों को बड़े नाजो से पाला उन्होंने ही अपनी मां के मानसिक रोगी होने पर दुत्कार दिया। जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास घायल पड़ी मानसिक रोगी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार वालों को जब इस बात की सूचना दी गई, तो उन्होंने वृद्धा को अपनाने से इन्कार कर दिया। जब यह बात रक्तदाता समूह के सदस्य को मिली तो उन्होंने महिला की बेटी और दामाद से संपर्क करके उन्हें मनाया, इसके बाद बेटी मां को अपने साथ ले गई। मध्य प्रदेश के भिंड के थाना नया गांव में नवलपुर गांव की रहने वाली शीला देवी 27 फरवरी को रेलवे स्टेशन के पास घायल हालत में पड़ी मिली थीं। शीला देवी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पता चला कि यह महिला मानसिक रोगी है। महिला के पास मिले कागजों से उसके परिवार के...