एटा, अक्टूबर 9 -- विश्व मानसिक रोग दिवस पर शुक्रवार का मेडिकल कालेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मानसिक रोगों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। मेडिकल कालेज में मानसिक रोगियों को उपचार देने के लिए मनोरोग चिकित्सक और दवाएं उपलब्ध है पर थैरेपी की व्यवस्था नहीं है। गुरुवार को मानसिक रोग ओपीडी में मौजूद डा. बसुंधरा भूषण, डा. अभ्यास ने बताया कि प्रतिदिन 50 से 500 मनोरोगी आ रहे हैं। इसमें डिप्रेशन, हैडेक और मीनिया के रोगी अधिक आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज में मानसिक रोगियों की थैरेपी की व्यवस्था नहीं है। आने वाले मनोरोगियों के लिए वह लक्षणों के आधार पर उपचार को परामर्श दे रहे हैं। इसके अलावा टेली मेडिसिन के माध्यम से मरीजों को उपचार को परामर्श दिलाया जा रहा है। मानसिक रोगियों में सोने के समय शरीर में बेचैनी, बार-बार सफा...