गाज़ियाबाद, अगस्त 31 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल में मानसिक रोगियों को नहीं मिलने वाली दवाइयां जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध होगी। इसको लेकर सीएमओ ने अस्पताल के सीएमएस को निर्देश दिए हैं कि वे मानसिक रोग विशेषज्ञों के साथ बैठक कर दवाओं की सूची तैयार करें और जो दवाई सरकारी स्तर पर उपलब्ध नहीं है, उन्हें जनऔषधि केंद्र पर रखवाने के लिए निर्देशित करें। जिला अस्पताल की डिस्पेंसरी में ज्यादातर मानसिक रोग की दवाई खत्म पड़ी है। इसकी वजह स मरीजों को बाहर से महंगे दामों पर दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं। इनमें से कई मरीज आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं और 2,500 से तीन हजार प्रति माह की दवा खरीदना उनके लिए नामुमकिन है। अब ये दवाएं सस्ती दर पर अस्पताल परिसर में स्थित जनऔषधि केंद्र पर मिलेंगी। अस्पताल के मानसिक स्वास्थ्य विभाग में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ओ...