पलामू, अक्टूबर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव, एमआरएमसीएच के अधीक्षक डॉ अजय कुमार, उपाधीक्षक डॉ विजय सिंह, मनोचिकित्सक डॉ आशीष कुमार, नैदानिक सलाहकार डॉ सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सिविल सर्जन ने मानसिक रूप से बीमार लोगों की शीघ्र ईलाज शुरू करने पर बल दिया। एमआरएमसीएच परिसर में स्थित मानसिक आरोग्यशाला विभाग के सामने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पलामू जैसे इलाके के लोगों की दूसरे से अपेक्षाएं पूरी नहीं हो पाती है। लोग बातों को गंभीर रूप से सोचने लगते है परिणामस्वरूप वे मानसिक रोगी बन जाते है। सिविल सर्जन ने कहा कि अपने आचरण को...