मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- स्थानीय सीएचसी परिसर में विशाल मानसिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम के अंतर्गत एक शिविर लगाया गया। जो मात्र औपचारिकता के तौर पर लगाया गया। शिविर में सीएचसी पर आए सामान्य मरीजों को दवाई देने के बहाने बिठाया गया और भीड़ जुटाने का प्रयास किया गया। मंगलवार को स्थानीय सीएचसी परिसर में विशाल मानसिक जागरूकता शिविर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। मानसिक रोगी विशाल शिविर में नहीं पहुंच पाए। इसका सबसे बड़ा कारण देहात क्षेत्र या कस्बे में कोई भी जागरूकता अभियान नहीं चलाया गया। मानसिक रोगी शिविर में तभी पहुंच पाते जब उक्त शिविर के बारे में विधिवत प्रचार प्रसार किया गया होता, जबकि उक्त कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए सरकार की ओर से फंड जारी किया जाता है। मानसिक रोगियों के स्थान पर सामान्य बुखार जुकाम आदि के रोजमर्रा आने वाले मर...