औरंगाबाद, सितम्बर 14 -- मानसिक रूप से बीमार एवं दिव्यांग व्यक्तियों की न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विशेष पहल की है। विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के प्रावधानों के तहत ऐसे सभी व्यक्तियों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने का अधिकार है। सदर अस्पताल, औरंगाबाद में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद के द्वारा कानूनी सेवा से संबंधित नालसा योजना 2015 के तहत विधिक जागरूकता शिविर हुआ। इसमें नशा मुक्त भारत की योजना पर प्रकाश डाला गया। पैनल अधिवक्ता अंजनी कुमार सिंह, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डा. रवि रंजन एवं डा. विकास कुमार तथा डा. सानिया कुमारी उपस्थित रहीं। सभी योजनाओं के बारे में उपस्थित मरीजों को जानकारी दी गई। पैनल अधिवक्ता ने कहा कि नालसा की ओर से संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दिव्यांगज...