रुडकी, अक्टूबर 10 -- नगर के आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर एक में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में प्राइमरी विंग और सीनियर विंग के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के संदेश दिए। विगत छह अक्तूबर को शुरू हुए मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह में हर दिन की शुरुआत विशेष प्रार्थना से की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, भाषण, मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, जुंबा आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। इनके माध्यम से छात्रों ने मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के उपाय बताएं और महत्व का संदेश दिया। कार्यक्रम में कक्षा से छह से 12 तक के विद्यार्थियों को बताया गया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्...