मऊ, सितम्बर 24 -- मुहम्मदाबाद गोहना। मानसिक रूप से विक्षिप्त 68 वर्षीय एक वृद्ध जो खैराबाद एवं अतरारी में घूम रहा था। मंगलवार की शाम बाजार निकट एक सीमेंट बालू के दुकान के समीप उसकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्र के उप निरीक्षक अरविंद कुमार यादव ने बताया कि यह कई दिनों से दिमागी रूप से विक्षिप्त था और इधर-उधर घूम रहा था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है समाचार लिखे जाने तक इसकी पहचान नहीं हो सकी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...