काशीपुर, अगस्त 8 -- काशीपुर। मानसिक रूप से अर्द्ध विक्षिप्त युवक ने मोबाइल टावर में आग लगा दी। टावर में आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। खबर लिखे जाने तक मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली थी। पुलिस के मुताबिक प्रतापपुर चौकी के पीछे जीओ कंपनी का मोबाइल टावर लगा है। शुक्रवार की सुबह 7 बजे एक युवक ने मोबाइल टावर में आग लगा दी। आग लगने से आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अर्द्ध विक्षिप्त युवक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने युवक को परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया। सीओ दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। आरोपी के अर्द्ध विक्षिप्त होने के चलते उसको परिजनों के सुपुर्द कर दिय...