सिद्धार्थ, मई 23 -- भवानीगंज (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान टीम। सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र के बनकटी गांव में एक व्यक्ति ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को मोबाइल चोरी के शक में रस्सी से बांधकर पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक के चारों तरफ भीड़ नजर आ रही है। हालांकि, 'हिन्दुस्तान' अखबार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में दिख रहा युवक परसा जमाल गांव का बताया जा रहा है। उसका नाम सलीम पुत्र स्व. मोहम्मद इसराइल है। युवक के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वह क्षेत्र में घूमता रहता है। युवक की पिटाई मोबाइल चोरी के शक में की गई है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और जांच पड़ताल में जुट गई। थानाध्यक्ष भवानीगंज अ...