लखीमपुरखीरी, मई 23 -- पिपरझला। मितौली थाना क्षेत्र की मढिया बाजार पुलिस चौकी के पास गुरुवार सुबह एक युवक का शव पाया गया है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद परिजनों ने उसकी शिनाख्त की है। वह इस समय लखीमपुर शहर में रहता था। मढिया बाजार में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक कई दिनों से इधर उधर भटक रहा था। वह मात्र अंडरवियर ही पहने था। गुरुवार सुबह पुलिस चौकी के पास लाला साइकिल वाले की दुकान के सामने उसका शव पड़ा पाया गया। एसएचओ शिवाजी जी दुबे ने बताया कि मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया था। लेकिन कोई कामयाबी न मिलने पर शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के आधार पर परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। बरामद शव राजू अवस्थी पुत्र हरिवंश अवस्थी निवासी तिहार थाना इमलिया सुल्तानपुर जिला सीतापुर...