रांची, अक्टूबर 9 -- खूंटी, संवाददाता। मारंगहादा थाना क्षेत्र के कुरकुटा गांव में बुधवार की रात एक महिला ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 42 वर्षीय दुलारी देवी के रूप में हुई है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया। परिजनों ने बताया कि दुलारी देवी लंबे समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। परिजनों ने गुरुवार की सुबह कमरे में मृत पड़े होने पर इसकी सूचना मारंगहादा थाना को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया। इधर, पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...