गुमला, नवम्बर 5 -- कामडारा। कामडारा थाना क्षेत्र के रामतोल्या पहानटोली गांव में बुधवार की सुबह एक 23 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रोहित टोपनो की पत्नी मंजरी टोपनो के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुबह घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे, तभी मंजरी ने घर के अंदर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। परिजन लौटे तो उसे फांसी पर झूलता देख दंग रह गए। घटना की सूचना तत्काल कामडारा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...