लातेहार, अक्टूबर 7 -- चंदवा प्रतिनिधि। चंदवा पूर्वी पंचायत अंतर्गत गुरीटांड़ गांव निवासी टीलमनी देवी (पति बुधन मुंडा) को प्रशासनिक पहल पर रविवार को सूरत से सकुशल चंदवा लाया गया। बताया गया कि टीलमनी देवी मानसिक रूप से कमजोर हैं और करीब तीन माह पूर्व भटकते हुए सूरत पहुंच गई थीं। सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन व सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से उनकी घर वापसी संभव हो पाई। मंगलवार को लातेहार विधायक प्रकाश राम के स्वास्थ्य प्रतिनिधि विजय दुबे व आदर्श रविराज ने गुरीटांड़ स्थित उनके घर पहुंचकर दिलवंती देवी व परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवारजनों से कुशल-क्षेम पूछा और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। विजय दुबे ने बताया कि महिला मानसिक रूप से कमजोर हैं, इसलिए बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची स्थित रिनपास भेजा गया है। इस कार्य में रांची के समाजस...