कटिहार, सितम्बर 23 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र रोशना पुलिस ने सोमवार को एनएच 81 सड़क लालगंज गांव के समीप एक अधेड़ अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया। थानाध्यक्ष मासूम कुमारी के प्रयास से शव की पहचान प्राणपुर थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव के वार्ड संख्या 15 निवासी कन्हैया राय के रूप में किया गया है। घटना की जानकारी पाकर मृतक के भाई दिलीप राय व अन्य परिजन रोशना थाना पहुंचे। मृतक के भाई दिलीप राय ने बताया कि मृतक कन्हैया लगभग 25 वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त था। शव की पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों से पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम करवा कर रोशना पुलिस ने परिजनों को सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...