भभुआ, सितम्बर 14 -- पेज चार की खबर मानसिक रूप से बीमार व दिव्यांग व्यक्तियों को कानूनी अधिकार बताए गए मानसिक स्वास्थ्य इकाई में विधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएँ) योजना, 2015 के तहत, सदर अस्पताल भभुआ के मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम इकाई में एक महत्वपूर्ण विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य मानसिक रूप से बीमार और दिव्यांग व्यक्तियों को उनके कानूनी अधिकारों और उपलब्ध विधिक सेवाओं के बारे में जागरूक करना था। इस कार्यक्रम का संचालन पैनल अधिवक्ता मनीष कुमार गोंड और पारा विधिक स्वयंसेवक राजेश कुमार गोंड ने किया। उन्होंने नालसा की योजना के प्रावधानों और इसके तहत मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में विस्तार से जान...