प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 25 -- परियावां। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने पुलिस को तहरीर दी। उसकी 35 वर्षीय बहन मानसिक रूप से विक्षिप्त है। एक फरवरी की आधी रात गांव के ही एक युवक ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया। बहन की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी भाग निकला। पीड़ित ने पुलिस को नामजद तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने एसपी से शिकायती की। एसओ धीरेन्द्र ठाकुर का कहना है कि आपसी विवाद और मारपीट का मामला है दुष्कर्म का आरोप गलत है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है जो सही होगा रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...