देवरिया, मई 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। मानसिक रूप से बीमार एक महिला ने मंगलवार की रात शहर के न्यू कालोनी में जमकर तांडव मचाया। वह पहले भटवलिया एक विद्यालय में घुस गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे लेकर गयी, लेकिन उनके चंगुल से निकल कर रात को न्यू कालोनी पहुंच गयी। जहां एक बच्चे को मारने लगी और बीच-बचाव करने आई दो महिलाओं को दांत से काटकर घायल कर दिया। उसे लोगों ने इलाज को इमरजेंसी पहुंचाया, जहां इलाज के बाद महिला को वन स्टाप सेंटर पहुंचाया। हालत ठीक होने पर महिला के बताने पर परिजनों को सूचना दी गयी तो वह लेकर घर गये। शहर के एक मुहल्ला निवासी निवासी महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं। वह मंगलवार की रात को भटवलिया स्थित एक विद्यालय में घुस गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को पकड़ कर ले गयी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर न्यू कालोनी चली गयी...