शामली, अगस्त 5 -- दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से कूदकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को राहगीरों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले की सूचना परिजनों को दी गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहावड़ी निवासी स्वाति मानसिक रूप से बीमार है जो सोमवार सवेरे अपने घर से निकल गई थी। जिसकी परिजनों ने तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा। वही सवेरे दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में उक्त महिला सवार हो गई। इसी दौरान मानसिक रूप से बीमार महिला अचानक चलती ट्रेन से कूद गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसको उपचार देने के साथ ही मामले की सूचना परिजनों को दी गई। परिजन उपचार के बाद महिला को अपने साथ ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...