दुमका, अक्टूबर 16 -- दुमका, प्रतिनिधि। संत जोसेफ हाई स्कूल गुहियाजोड़ी में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र के साइकाइट्रिक सोशल वर्कर जुल्फिकार अली भुट्टो ने छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए अनुशासन और दिनचर्या का बहुत महत्व है। उन्होंने मानसिक बीमारी जैसे शिजोफ्रेनिया, मेनिया, डिप्रेशन, एंजायटी आदि के लक्षणों और उपचार के बारे में भी जानकारी दी। जुल्फिकार अली भुट्टो ने कहा कि मानसिक बीमारी में लोग अक्सर झाड़-फूं...