मुंगेर, जून 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कासिम बाजार थानान्तर्गत पुरानीगंज तांती टोला निवासी 44 वर्षीय पिंटू कुमार उर्फ प्रभात ने शनिवार की रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अवैध आग्नेयास्त्र के निर्माण से भी जुड़ा और सनकी था, जो अक्सर पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करता था। आर्म्स एक्ट के मामले में हाल ही में वह जेल भी गया था। पिंटू पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। शुक्रवार को पति- पत्नी के बीच घरेलू विवाद हुआ था। इस बीच शनिवार की देर रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची कासिम बाजार थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के पश्चात शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पत्नी शांति देवी ने बताया कि पिन्टू पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे। शनिवार रात काफी देर तक दोनों के बीच बातचीत के ...