विकासनगर, जुलाई 18 -- कोतवाली विकासनगर के ऐटन बाग में एक व्यक्ति ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। मृतक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। चौकी प्रभारी हरबर्टपुर सनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को सूचना मिली की लेहमन पुल के पास ऐटन बाग में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। पूछताछ में मृतक की पहचान विजय कुमार (35) पुत्र स्व. गोपीचंद निवासी ऐटन बाग के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी करता था। काफी दिनों से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था। जिसका सेलाकुई मानसिक हॉस्पिटल से उपचार चल रहा था। मृतक की पत्नी ने बताया गया कि दिन में समय करी...