गाजियाबाद, फरवरी 17 -- गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो पर दोपहर करीब दो बजे के आसपास आई गोमती एक्सप्रेस के सामने मानसिक रूप से विछिप्त नोएडा निवासी अमरीश ने छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कट गए। इस दर्दनाक हादसे के बाद युवक पटरी पर ही कुछ देर तक लेटा रहा। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोमती एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफार्म पर आ रही थी तभी युवक ने अचानक उसके सामने छलांग लगा दी। जिसमें उसके दोनों पैर कट गए। इससे प्लेटफार्म पर अफरा तफरी मच गई। युवक की मां ने बताया कि अमरीश पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। परिवार उसका इलाज कराने के लिए बरेली के अस्पताल में ले जा रहा था।इसके लिए वे ...