बांदा, दिसम्बर 4 -- बांदा। संवाददाता मानसिक रूप से परेशान युवक ने छप्पर की धन्नी में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिसंडा थाना क्षेत्र के बिलगांव निवासी 26वर्षीय चंद्रपाल पुत्र रामस्वरूप ने बुधवार की शाम कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शाम को खेत से मवेशी लेकर घर लौटी मां जमुना देवी ने देखा तो दरवाजे बंद थे। उसने कुंडी खटखटाई लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। किसी तरह दरवाजा खोलकर परिजन कमरे के अंदर पहुंचे देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। शव देखते की घरवालों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के ब...