बांदा, नवम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता मानसिक रूप से बीमार एक महिला ने घर में कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी के सहारे रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बिसंडा थाना क्षेत्र के मझीवा गांव निवासी 45 वर्षीय चुन्नी देवी पत्नी शिरोमणि वर्मा ने बुधवार की दोपहर कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे छोटे पुत्र शोमिल ने देखा तो दरवाजे बंद थे। उसने कुड़ी खटखटाई लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। शोमिल ने दरवाजा न खोलने की जानकारी खेत में धान की फसल काट रहे बाबा रामदास वर्मा को दी। खेत से परिजन घर पहुंच गए। पड़ोसी किशोर बूटू दूसरी की छत से चढ़कर चुन्नी के घर पहुंचा देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। सूचना पर आई पुलिस और फील्ड यूनिट ने शव को फंदे से नीचे उतार कर कब्जे ...