एटा, मई 28 -- मानसिक रूप से परेशान महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी पर पहुंचे मायकेवालों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पति के अनुसार पत्नी मानसिक रूप से बीमार थी और इलाज चल रहा था। कोतवाली देहात के गांव महुअट निवासी राधा (40) पत्नी अर्जुन ने सोमवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर मायकेवाले गांव तालिमपुर खेड़िया से पहुंच गए और हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दे दी। आरोप लगाए है कि बहन की हत्या की गई है। बहन की शादी 12 साल पहले हुई थी। ससुरालीजन बहन को परेशान करते थे। बहन के पास तीन बच्चें है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे पति ने बताया कि पत्नी मानसिक रूप से परेशान थी और बरेली में उपचार चल रहा था। कोतवाली देहात पुल...