रुद्रपुर, दिसम्बर 28 -- खटीमा, संवाददाता। मानसिक रूप से परेशान एक महिला ने लाल कोठी स्थित शारदा नहर में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही झनकईया पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और नावों व गोताखोरों की मदद से लगातार तलाश अभियान चलाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया था। जानकारी के अनुसार, चकरपुर निवासी गीता देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह पिछले कई दिनों से अपनी बेटी पूजा के साथ सुबह टहलने लाल कोठी आती थीं। रविवार सुबह अचानक महिला ने नहर में छलांग लगा दी। बेटी पूजा ने पुल से मां का हाथ पकड़कर बचाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने उसके हाथ में दांत से काट लिया। इससे पूजा घायल हो गई और महिला नहर में कूद गई। घटना की सूचना पूजा ने ग्राम प्रधान आशा बिष्ट को दी, जिन्होंने तत्काल पुलिस को अवगत कराया। महिल...