अमरोहा, अप्रैल 25 -- परिजनों की गैर मौजूदगी में दसवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। शव घर के भीतर टीनशेड में कुंडे पर रस्सी से लटका मिला। आत्मघाती कदम उठाने का कारण बीते कई दिनों से छात्रा का मानसिक रूप से परेशान होना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। परिजनों से पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बेटी के आत्महत्या करने की बात कहते हुए आगे किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार किया है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। यहां पर एक किसान का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटी और एक बेटा है। गुरुवार सुबह परिवार के लोग गेहूं की कटाई करने के लिए खेत पर गए हुए थे। घर पर किसान की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी के अलावा बुजुर्ग मां मौजूद थी। बताया जा रहा है कि परिजनों की गैर मौज...