नई दिल्ली, मई 24 -- असम के श्रीभूमि जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां 2 जेल गार्डों ने मानसिक रूप से दिव्यांग युवती के साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी पहचान हारेश्वर कलिता और गजेंद्र कलिता के तौर पर हुई, जिनकी उम्र 45 से 50 वर्ष के बीच है। वे शनिवार तड़के 1:30 बजे युवती को जिला जेल के पास स्थित अपने सरकारी आवास परिसर में खींचकर ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनों गार्ड गुवाहाटी के पंजाबारी और बोरागांव इलाकों के रहने वाले हैं। यह भी पढ़ें- पुंछ में जिस गुरुद्वारे को PAK ने गोलाबारी से किया छलनी, राहुल ने वहां टेका माथा यह भी पढ़ें- भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले, एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 वैरिएंट कितना खतरनाक पुलिस ने बताया कि गश्त कर रही टीम ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही पक...