रामपुर, जुलाई 19 -- मानसिक रूप कमजोर व्यक्ति के लापता होने पर परिजनों में खलबली मच गई। नगर के मोहल्ला शीरी मियां निवासी नसीम अख्तर खां के अनुसार उसका 60 वर्षीय भाई शुऐब अली खां उर्फ पप्पी मानसिक रूप बीमार है। जिसका उपचार चल रहा है। कहा कि 25 जून को वह अचानक घर से कहीं लापता हो गया। काफी तलाश किए जाने बावजूद भी कहीं कोई सुराग लग सका। उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंपकर भाई को बरामद करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...