गाज़ियाबाद, अगस्त 20 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली मानसिक रूप से कमजोर युवती को अगला कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मंगलवार शाम की घटना में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी को तलाश रही है। थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति की 23 वर्षीय बेटी मानसिक रूप से कमजोर है। उसका उपचार दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बेटी बोलने और सुनने में भी सक्षम नहीं है। मंगलवार शाम करीब सात बजे वह घर से निकली थी। कुछ समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे तलाशने के लिए निकले। तलाश करते समय किसी व्यक्ति ने उन्हें बताया कि बेटी लोनी थाना क्षेत्र के एक गांव के जंगल में हैं। मौके पर पहुंचे तो बेटी के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। बेटी ने इशारा करके बताया कि उसके साथ गलत हुआ है। बेटी ...